रिमांड में आरोपी से इलैक्ट्रॉनिक कांटा, नोट गिनने की मशीन, कटर, अवैध पिस्तौल व कार बरामद

4/7/2019 1:11:46 PM

कैथल(सुखविंद्र): गोल्ड ठगी मामले में लोगों से अरबों रुपए की ठगी करने के मामले में अदालत द्वारा दिया गया सोनू ढांडा का 4 दिन का रिमांड समाप्त होने पर आज आरोपी को सदर थाना पुलिस ने अमित शर्मा की अदालत में पुन: पेश किया, जहां से आरोपी का 2 दिन का ओर रिमांड हासिल किया गया है। 4 दिन के रिमांड के दौरान आरोपी नटवरलाल सोनू ढांडा निवासी गांव कुलतारण से पुलिस को गांव कुलतारण स्थित आरोपी के खेत में बने कोठे से एक अवैध पिस्तौल व उदयपुर (राजस्थान) स्थित आरोपी के ठिकानों से नोट गिनने की मशीन, गोल्ड तोलने के काम आने वाला इलैक्ट्रॉनिक कांटा, गोल्ड काटने में प्रयोग किए जाने वाला कटर बरामद किया गया है।

इसके अलावा आरोपी सोनू के दूसरे ठिकाने रूड़की  (यू.पी.) से एक बिना नम्बर पर स्विफ्ट कार व उसमें एक रजिस्टर भी बरामद की है। रजिस्टर में आरोपी का अरबों रुपए का हिसाब-किताब लिखा हुआ है जिसमें आरोपी ने लेन-देन किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने रिमांड के दौरान राजस्थान में भी एक और गाड़ी बताई है, जिसे आरोपी ने छिपाया हुआ है और उसे वह बरामद करवा सकता है। इसके अलावा आरोपी ने लोगों से जो अरबों रुपए एकत्रित किए थे, उन पैसों में से ही अपने रिश्तेदारों के नाम प्रॉपर्टी खरीदी हुई है। उक्त प्रॉपर्टी एवं राजस्थान में खड़ी कार को बरामद करने के लिए सदर थाना एस.एच.ओ. जगदीश चंद्र के साथ ए.एस.आई. राजकुमार ने आरोपी का ए.सी.जे.एम. अमित शर्मा की कोर्ट से 2 दिन का और रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस आरोपी को सोमवार को पुन: पेश करेगी और उस दिन भी पुन: आरोपी का अन्य मामलों में रिमांड मांगा जाएगा। 

kamal