मारपीट कर धमकी देने के 2 मामलों में 5 काबूू

10/28/2017 12:57:52 PM

कैथल(अजय): रास्ता रोककर तथा मकान में अवैध प्रवेश करके मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने के 2 मामलों में पुलिस द्वारा 5 आरोपी गिरफ्तार कर जांच उपरांत सभी को पुलिस बेल पर रिहा कर दिया गया। पी.आर.ओ. ने बताया कि थाना कलायत पुलिस के हैड कांस्टेबल महेंद्र सिंह द्वारा आरोपी विकास व विनोद पुत्रगण रमेश तथा रमेश सभी निवासी बड़सीकरी खुर्द को गिरफ्तार किया गया है। पवन कुमार निवासी बड़सीकरी खुर्द के बयान पर दर्ज मामले अनुसार 19 अक्तूबर की रात करीब 9.30 बजे वह अपने चचेरे भाई गुरपीप सहित चाचा के मकान से अपने घर आ रहा था।

रास्ते में आरोपियों द्वारा दोनों का रास्ता रोक मारपीट करते हुए आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। एक अन्य मामले में चौकी संगतपुरा प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक हरपाल सिंह द्वारा मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में आरोपी कृष्ण व कुंदन दोनों निवासी सांगन को जांच में शामिल किया गया है। इस वारदात में 5 अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बता दें कि सांगन निवासी जयभगवान गांव स्थित एक पट्रौल पम्प पर रात की चौकीदारी करता है, जहां आरोपियों द्वारा दिन के समय हुई कहासुनी की रंजिशन 4 अक्तूबर की अर्धरात्रि पम्प के कमरा अंदर घुसकर जयभगवान को चोट मारी गई तथा धमकी देते हुए फरार हो गए।