2 लाख रुपए से कम आय वाले खिलाड़ियों के लिए आवेदन आमंत्रित

5/27/2017 1:16:34 PM

कैथल (सुखविंद्र):खेल विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों को फेयर प्ले स्कीम के तहत वर्ष 2016-17 की खेल उपलब्धियों के आधार पर प्रदान की जाने वाली खेल छात्रवृत्तियों के लिए 2 लाख रुपए से कम वार्षिक आय के खिलाड़ियों से 20 जून 2017 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कर्मचंद ने बताया कि विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 7 हजार रुपए प्रति माह, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 6 हजार रुपए प्रतिमाह तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 5 हजार रुपए प्रतिमाह खेल छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। 

राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 5 हजार रुपए प्रति माह, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 4 हजार रुपए प्रतिमाह तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 3 हजार रुपए प्रतिमाह खेल छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 3500 रुपए प्रति माह, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 3 हजार रुपए प्रतिमाह तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 2500 रुपए व भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 1500 रुपए प्रतिमाह खेल छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त योजना के तहत महिला खिलाड़ियों को एक हजार रुपए प्रति मास की दर से अतिरिक्त राशि भी प्रदान की जाती है।