धोखे से ट्रैक्टर बेचने के आरोप में एजैंसी मालिक एवं सेल्समैन पर मामला दर्ज

3/14/2019 3:38:41 PM

कैथल (सुखविंद्र): गांव सुदकैन खुर्द (जींद) निवासी किसान कंवरपाल ने पुलिस में शिकायत दी है कि कलायत स्थित ट्रैक्टर एजैंसी मालिक एवं सेल्समैन ने मिलीभगत कर एवं मुझे धोखे में रखकर कुछ कागजातों पर साइन करवाकर उसका ट्रैक्टर किसी ओर को बेच दिया। पुलिस ने इस मामले में एजैंसी मालिक एवं उसके सेल्समैन नरेश निवासी गांव ढूंढवा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। कंवरपाल ने कहा कि वह पढऩा-लिखना नहीं जानता और केवल अपने हस्ताक्षर कर लेता है।

उसने कलायत पावरट्रैक ट्रैक्टर एजैंसी से 2007 मॉडल ट्रैक्टर खरीदा था और उसके बदले उसे रसीद एवं इंश्योरैंस पॉलिसी भी दी गई थी। उस समय उसे ट्रैक्टर की वारंटी भी दी गई थी। कुछ दिन बाद ट्रैक्टर के पम्प में खराबी आ गई, जिसे ठीक करवाने के लिए वह एजैंसी पर आया और इस दौरान एजैंसी मालिक एवं सेल्समैन ने उससे कुछ कागजातों पर साइन करवा लिए और कहा कि या तो पम्प ठीक कर देंगे या नया ट्रैक्टर दे देंगे। इसके बाद मैंने कई बार ट्रैक्टर लेने के लिए कई बार एजैंसी के चक्कर मारे, लेकिन उन्होंने ट्रैक्टर नहीं दिया और उसका ट्रैक्टर किसी अज्ञात को बेच दिया। इस संबंध में कई बार पंचायतें भी हुईं और कलायत पुलिस को शिकायत भी दी गई लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। ए.एस.आई. जयपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Shivam