हरियाणवी गायक रॉकी मित्तल को सरकार ने बनाया प्रचार प्रमुख मंत्री

9/21/2016 4:49:34 PM

कैथल (रमन गुप्ता): हरियाणा की बीजेपी सरकार कार्यकर्ताओं और अपने चहेतों को खुश करती जा रही है। बीजेपी की सरकार में सभी चहेतों को कोई ना कोई पद देकर सम्मान दिया है। इसी कड़ी में कैथल के प्रसिद्ध हरयाणवी गायक रॉकी मित्तल को सरकार की तरफ से प्रचार प्रमुख मंत्री का पद दिया गया है। प्रचार प्रमुख मंत्री का पद कैबिनेट रैंक का पद है जिसमें रोकी मितल को लाल बत्ती वाली सरकारी गाड़ी दी गई है।

प्रचार प्रमुख मंत्री बनने के बाद रॉकी मित्तल सबसे पहले प्राचीन बड़ी देवी मंदिर में पहुंचे और मंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर में लोगों ने भी रॉकी मित्तल को खूब सम्मान दिया और फूल मालाए पहनाकर स्वागत किया। रॉकी मित्तल हरियाणा के प्रसिद्ध हरियाणवी गायक है जिसने हरियाणवी बोली में अनेक गाने गाए है। मित्तल की एक म्यूजिक कंपनी भी है जिसने हरियाणा की स्वर्ण जयंती के लिए एक गाना भी गाया है जिसको मनाई जानी वाली हरियाणा स्वर्ण जयंती के लिए विशेष तौर से तैयार किया गया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए रॉकी मितल ने बताया कि इस पद पर रह कर वह हरियाणा के कल्चर को एक नई दिशा देने की कोशिश करेगा और साथ ही हरियाणा के सभी कलाकारों को मौका देगा।