तिहाड़ में ही बनेगा तीसरा मोर्चा: सांसद राजकुमार सैनी

9/29/2016 3:31:08 PM

कैथल (सुखविंद्र): सांसद राजकुमार सैनी ने तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर इनैलो पर बुधवार को जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इनैलो के नेता आज तिहाड़ जेल में हैं और उनकी जगह भी वहीं पर है। चौटाला एंड पार्टी का तीसरा मोर्चा तो सिर्फ तिहाड़ जेल में ही बनेगा। जो पिता-पुत्र मुझे जेल भेजने के लिए 5 सालों तक प्रयास करते रहे वह अपनी नीतियों के कारण ही जेल में हैं। 


वहीं सैनी ने राज्यसभा सीट को खत्म करने के बहाने अपनी ही पार्टी के नेता अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हारकर भी आज मंत्रिमंडल के अंदर बैठे हुए हैं और राजकुमार जीतकर भी मंत्रिमंडल से बाहर हैं। वे बुधवार को पी.डब्ल्यू.डी. रैस्ट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सैनी ने आॢथक आधार पर आरक्षण का विरोध करते हुएकहा अगर आॢथक आधार की बात करें तो आरक्षण की जरूरत तो आज सुब्रतो राय और विजय माल्या को भी है आज सबसे बड़े कंगाल तो वही हैं। उन्होंने कहा कि 28 नवम्बर को कुरुक्षेत्र में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर होने वाली रैली समानता और प्रजातंत्र की बहाली के लिए की जा रही है। उन्हें कुर्सी का मोह नहीं है। समानता स्थापित करने और बंदरबांट के खिलाफ उनकी लड़ाई है। उन्होंने कहा कि जिस पिछड़ा वर्ग ने केंद्र व प्रदेश में नेतृत्व तैयार किया, उसके खिलाफ ही साजिश हुई। सैनी ने बताया कि कैथल में बने नए रेलवे स्टेशन को शुरू कराने के लिए वे एक अक्तूबर को दिल्ली जा रहे हैं। उम्मीद है कि दीवाली से पहले इसे शुरू कर दिया जाएगा।