कैथल शहर को दिया जाएगा एक नया लुक : पंवार

1/12/2018 4:07:49 PM

कैथल(ब्यूरो):हरियाणा के परिवहन एवं कारागार मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि सभी संबंधित विभाग 28 जनवरी को स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होने वाले श्री गुरु रविदास की 641वीं जयंती के राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां निर्धारित अवधि तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस राज्य स्तरीय समारोह को त्यौहार की तरह भव्य तरीके से मनाया जाएगा तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस समारोह के मुख्यातिथि होंगे।

कृष्ण लाल पंवार स्थानीय कोयल कॉम्प्लैक्स में उपायुक्त सुनीता वर्मा, कल्याण विभाग की निदेशक गीता भारती, पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, अतिरिक्त उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह, कैथल की उपमंडलाधीश कमलप्रीत कौर तथा विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ गुरु रविदास जयंती की राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। पंवार ने कहा कि राज्य स्तरीय समारोह को भव्य तरीके से मनाया जाएगा तथा इस दौरान कैथल शहर को एक नया लुक दिया जाए ताकि समारोह में आने वाले व्यक्ति शहर की साफ-सफाई एवं सुंदरता से प्रभावित हों। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी संबंधित विभाग को सौंपी गई जिम्मेदारियों का सख्ती से अनुपालना करें।

उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन मैदान में गुरु रविदास जयंती में प्रदेश के 11 जिलों से जनता भाग लेगी। अनुसूचित जाति एवं पिछड़ेे वर्ग कल्याण विभाग के निदेशक गीता भारती, जिला कल्याण अधिकारी सीमा रानी, उपनिदेशक राजेंद्र सांगवान, परिवहन महाप्रबंधक रामकुमार, कार्यकारी अभियंता विनोद सरोहा, कार्यकारी अभियंता कुलदीप सिंह, समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी सीमा रानी, नगर परिषद के सचिव कुलदीप मलिक सहित हुडा एवं पर्यटन विभाग के उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे।