परचेज सैंटर की जगह सामुदायिक केंद्र का निर्माण करने पर विवाद

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2019 - 11:42 AM (IST)

कैथल (सुखविंद्र): गांव क्योड़क में फसल परचेज सैंटर के स्थान पर सामुदायिक केंद्र का निर्माण किए जाने के मामले में आज गांव के शिव मंदिर में बुलाई गई पंचायत में वाल्मीकि समाज के लोगों ने बताया कि उनकी बस्ती परचेज सैंटर के साथ लगती है, अगर यहां पर सामुदायिक केंद्र बनेगा तो यहां पर हर रोज शादी या अन्य कार्यक्रम में डी.जे. बजेगा जिससे कि सभी परेशान होंगे। इसके अलावा शराबी लोगों की वजह से महिलाओं को भी परेशानी होगी और फिर विवाद भी बढ़ेगा।

पंचायत में विचार-विमर्श करने के बाद फैसला लिया गया कि यहां सामुदायिक केंद्र का निर्माण न करके यहां पर परचेज सैंटर ही रखा जाए और सामुदायिक केंद्र का निर्माण किसी दूसरे स्थान पर किया जाए, यही गांव के हित में है। इस फैसले की एक कॉपी ग्राम सरपंच ओर जिला उपायुक्त को देने का निर्णय लिया गया और दोपहर को फैसले की कॉपी उपायुक्त को उनके कार्यालय में सौंपी गई। उपायुक्त ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। इस मौके पर पूर्व सरपंच रणबीर सिंह, बॉबी पंच, राज कुमार नम्बरदार, राकेश अफसर पंच, जसबीर चेयरमैन गन्नी फौजी, बुच्चा नम्बरदार, नरेश पंच, पवन वाल्मीकि, सेठपाल क्योड़क सहित भारी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

static