नशीली वस्तुओं को त्यागकर जीवन को बनाया जा सकता है सुखमय: रामजी लाल

4/7/2021 2:52:47 PM

कैथल : जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने कहा उपायुक्त सुजान सिंह के निर्देशानुसार मास नवम्बर 2020 से अब तक 20 हजार से अधिक युवाओं को नशे से दूर रहने बारे जागरूक किया जा चुका है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे जैसी कुरीति को समाज से खत्म करने के लिए अपना सहयोग दें और नशा से दूर रहने के लिए युवाओं में ज्यादा जागरूकता फैलाएं। जिला रैडक्रॉस के सचिव रामजी लाल ने नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं एवं स्वयं सेवकों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई।

उन्होंने कहा कि नशा एक बुराई है और यह हमारा पूरे जीवन को नष्टï कर देती है। मादक पदार्थों का प्रयोग करना स्वास्थ्य के साथ-साथ हमारी आर्थिक, सामाजिक, धार्मिक व शारिरिक लिहाज से ठीक नहीं होता। उन्होंने कहा कि नशीली वस्तुओं को त्यागकर उनके दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है और जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है। जिला रैडक्रॉस सोसायटी का प्रयास है कि नशे से पीड़ित व्यक्तियों को नशा छुड़ाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ा जाए। इसके लिए रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान समय-समय पर चलाया जाता है। इस मौके पर प्रवक्ता दीपक दलाल ने प्राथमिकी चिकित्सा बारे जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी हरमेश चंद, पवन कुमार व स्वयं सेवक मौजूद रहे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana