ओलंपियन मनोज ने चैक रिपब्लिक में जीता सोना

7/31/2017 2:55:11 PM

कैथल(पराशर):कैथल जिले के राजौंद निवासी ओलिम्पियन बॉक्सर मनोज कुमार ने चैक रिपब्लिक में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है। मनोज के बड़े भाई एवं कोच राजेश कुमार ने बताया कि चैक रिपब्लिक में चल रही ग्रांपी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मनोज ने फाइनल मुकाबले में चैक रिपब्लिक के खिलाड़ी को 5-0 से हराकर गोल्ड मैडल जीतकर यह दिखा दिया है कि मनोज का नाम क्यों दुनिया के नामी मुक्केबाजों में गिना जाता है। बता दें कि मनोज ने 2010 में हुई कामनवैल्थ गेमों के दौरान गोल्ड मैडल जीता था।

 उसके बाद वर्ष 2012 व 2016 में ओलिम्पिक खेलों के दौरान भारत की टीम का प्रतिनिधित्व किया था। कोच राजेश ने बताया कि पिछले 14 वर्षों के दौरान बाक्सर मनोज ने भारत का नेतृत्व करते हुए 42 पदक जीते हैं। उन्होंने बताया कि 2010 में कामनवैल्थ गेमों के दौरान मैडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को खेल नीति के तहत हरियाणा सरकार ने डी.एस.पी. के पद पर नियुक्तियां प्रदान की गई थी लेकिन मनोज को वहां भी अवसर नहीं मिला।