मास्क, सोशल डिस्टैंस व सैनिटाइजर का प्रयोग करने में लापरवाही न बरतें आमजन : सुजान सिंह

4/22/2021 1:57:11 PM

कैथल : डी.सी. सुजान सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिलावासी जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा हिदायतें दी जा रही है, उनका सख्ती से पालन करें। हर व्यक्ति घरों से बाहर निकलते ही मास्क, सोशल डिस्टैंस व सैनिटाइजर का प्रयोग करें और इन हिदायतों में कोई भी लापरवाही न बरतें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है, यदि कोई व्यक्ति इसकी उल्लंघना करता है तो जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त टीम व पुलिस विभाग द्वारा चालान किए जा रहे हैं। 

डी.सी. ने कहा कि आमजन भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से बचे तथा मार्कीट में जरूरी सामान खरीदते समय मास्क का अवश्य प्रयोग करें और दुकानदार भी कोविड-19 की सभी हिदायतों का पालन करें। दुकान में बिना मास्क वाले व्यक्ति को सामान न दें, सोशल डिस्टैंस बनाए रखें। ग्राहकों को आरोग्य सेतु एप को डाऊनलोड करवाएं, ताकि उन्हें अलर्ट मैसेज मिलता रहे व कोविड-19 से संबंधित अन्य जानकारी भी मिलती रहे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार गत 20 अप्रैल तक जिले में कोरोना वायरस के 5 हजार 989 पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिसमें से 5 हजार 294 कोरोना मरीज रिकवर कर चुके हैं और अब 612 एक्टिव केस हैं। जिले में जिन स्थानों पर पॉजिटिव केस मिले थे, उन स्थानों पर अब तक 2 हजार 246 माइक्रो कंटेनमैंट जोन बनाए गए थे, जिनमें से 1583 माइक्रो कंटेनमैंट जोन को डिनोटिफाइड कर दिया गया है तथा अब 663 एक्टिव माइक्रो कंटेनमैंट जोन है। अब तक जिले में कुल 1 लाख 93 हजार 406 कोरोना के टैस्ट लिए गए हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana