कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की लगी भारी भीड़, प्रतिदिन आकड़े 100 के पार

4/23/2021 8:40:11 AM

गुहला-चीका : देश भर में कोरोना के फैलते प्रकोप और सरकार व विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों के चलते लोगों में कोरोना वैक्सीन को लेकर काफी जागरूकता आई है। गुहला सरकारी अस्पताल की एस.एम.ओ. प्रीति गर्ग ने बताया कि अब लोग काफी संख्या में कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कोरोना वैक्सीन लेने वाले लोगों की संख्या प्रतिदिन 100 के आंकड़े को पार कर रही है।

उन्होंने बताया कि स्टाक में दवाई की कोई कमी नहीं है और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए इंतजार भी नहीं करना पड़ता। डा. गर्ग ने बताया कि शहर के वार्डों व गांव-गांव जाकर भी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि लोग बड़ी संख्या में वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में आने वाले हर व्यक्ति के लिए मास्क, दो गज की दूरी व सैनिटाइजर का प्रयोग जरूरी किया हुआ है। उन्होनें लोगों का आह्वान किया कि जिन लोगों ने अभी भी वैक्सीन नहीं लगवाई वे जल्द अस्पताल पहुंचें और वैक्सीन लगवाएं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

Content Writer

Manisha rana