संत गुरु रविदास मंदिर तोडऩे के विरोध में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

9/13/2019 1:25:08 PM

कलायत (कुलदीप): तुगलकाबाद स्थित संत गुरु रविदास मंदिर तोडऩे के विरोध में बढ़सीकरी कलां डा. भीमराव अम्बेदकर युवा मंच अध्यक्ष मदन लाल और युवा मंडल अध्यक्ष गुरमेज धानियां के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम एस.डी.एम. के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। 

गुरमेज, अनिल राठी, गुरपाल, दरबारा, सचिन, सोमबीर, सुखविंद्र और सुपेंद्र सिंह ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से निवेदन किया है कि सर्वोच्च न्यायालय की आड़ में प्रशासन द्वारा इस धार्मिक धरोहर को तोड़ दिया गया है जिससे भारतवर्ष के अनुसूचित जाति समाज को मानसिक एवं धार्मिक आघात लगा है।

संवैधानिक तरीके से इस ऐतिहासिक धरोहर के भवन निर्माण एवं समाज को सौंपने की मांग करता है। उन्होंने गत 21 अगस्त को 96 लोगों के खिलाफ दर्ज किए मुकद्दमे को निरस्त करने की मांग की।

सरकार आए दिन अनुसूचित जाति के लोगों के खिलाफ कोई न कोई एक्शन ले रही है जिसके परिणामस्वरूप उनके बीच सरकार के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है। समाज के युवाओं को शिक्षा से वंचित करने के लिए बेतहाशा फीस बढ़ा रही है।

Isha