विधायक लीला राम ने कैथल-अंबाला फोरलेन का किया शिलान्यास

9/26/2021 12:05:13 PM

कैथल : विधायक लीला राम ने शनिवार को डीपीएस पब्लिक स्कूल के नजदीक 22 करोड़ चार लाख रुपये की धनराशि से बनने वाले कैथल-अंबाला फोरलेन सड़क का शिलान्यास किया। कहा कि कैथल-अंबाला का यह रोड दो लेन था और इसे फोरलेन बनाने की यह मांग काफी समय से लंबित थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसकी घोषणा की थी और अब इसके बनाने के लिए 22 करोड़ चार लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी है।

इस सड़क के बनने से लोगों को काफी लाभ होगा। जींद, भिवानी, फतेहाबाद व हिसार आने-जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी, वहीं नजदीकी गांव जैसे क्योड़क, उझाना, जगदीशपुरा आदि गांवों के लोगों का भी आना-जाना रहता है, जिससे उनको भी काफी लाभ होगा। इस सड़क को 20 मीटर चौड़ा भी किया जाएगा। 3.85 किलोमीटर तक बनाया जाएगा। आगामी सितंबर 2022 तक यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास तथा सबका विश्वास की नीति से विकास कार्य कर रही है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चीका-पटियाला रोड से अंबाला रोड तक सड़क बनाने की मांग की थी, जो खनौरी रोड से मानस रोड, सिरटा रोड से पटियाला रोड पर निकलेगी, जिसके निर्माण पर लगने वाले साढ़े 20 करोड़ रुपये की राशि को मंजूर किया गया है, जिसका निर्माण जल्द करवाया जाएगा।
 

Content Writer

Isha