कहीं राहत तो कहीं आफत बनी बारिश

7/18/2019 12:26:29 PM

कैथल,(महीपाल): राजौंद के नगर के पेगा रोड को जाने वाली गली कच्ची होने के कारण बारिश से यह गली कीचड़ व पानी भरने से लोगों की आवाजाही बंद हो गई है। लोगों का आरोप था कि इस गली से भरे गंदे पानी व कीचड़ से खाली भी नहीं निकला जाता। लोगों ने बताया कि वह इस बारे में कई बार प्रशासन को अवगत करवा चुके है लेकिन इस गली की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। वार्ड वासी राकेश, राजा, जोगेंद्र, ङ्क्षचकू, सोनू, रामपाल, सुभाष, सुरेंद्र ने बताया कि 2 दिन तक रुक-रुक कर हुई बारिश से साथ लगते तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर गली में भर गया है जिससे वहां से निकलना नामुमकिन है।

बारिश से नगर के कई निचले हिस्सों में पानी अभी तक भर हुआ है। पानी निकासी न होने के कारण स्कूल का खेल मैदान में भर गया। गलियां पानी से लबालब भर गई प्रशासन के पानी निकासी के दावे टांय-टांय फिस्स होकर रह गए। 
वहीं, इस बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी ओर किसानों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे।  इन दिनों किसानों को धान की फसल के लिए पानी की अति आवश्यकता होती है। यह बारिश धान की फसल के लिए लाभदायक साबित होगी। 
 

Isha