युवा हुआ बेजार, न रोटी न रोजगार, ऐसी रही खट्टर सरकार: सुर्जेवाला

10/22/2018 11:45:18 AM

कैथल(गौरव): अखिल भारतीय कांग्रेस कोर कमेटी सदस्य, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व विधायक रणदीप सिंह सुर्जेवाला ने अपने निवास किसान भवन पर जनता की समस्याएं सुनी। विधायक रणदीप सुर्जेवाला ने कहा कि साल 2014 में मोदी ने अपने चुनावी भाषणों में चीन को लाल लाल आंखें दिखाने और एक के बदले दस सर लाने का वायदा करते हुए जोरदार प्रचार-प्रसार करते हुए सत्ता हासिल की। आज पाकिस्तान और चीन की तरफ से आए दिन हमले, घुसपैठ, भारत की सीमा में तम्बू गाड़े जा रहे हैं लेकिन आज 53 महीने गुजरने के बाद मुंह से एक भी शब्द नहीं निकला आज वो सब जुमला साबित हो चुका है। 

सुर्जेवाला ने एक आर.टी.आई. का हवाला देते हुए कहा कि मां गंगा की सफाई पर 3,867 करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद भी मोदी सरकार में और ज्यादा दूषित हुई है गंगा। उन्होंने कहा कि चुनावों में मोदी द्वारा कथन मां गंगा ने बुलाया है आज केवल जुमलों तक ही सिमट कर रह गया है। खट्टर सरकार पर हमला बोलते हुए सुर्जेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार में बेरोजगारी की कलई खुल चुकी है। खट्टर सरकार में मात्र 10,029 सरकारी नौकरियां लगी हैं और उनमें भी व्यापक भ्रष्टाचार संलिप्त है। आज तक एच.एस.एस.सी. बोर्ड में लगी नौकरियों की मंडी व पेपर लीक घोटाले में किसी भी दोषी को सजा नहीं दी गई। बेरोजगारी से तंग आज का युवा बेजार हो चुका है, न रोटी है, न रोजगार है और न जाने किस रास्ते पर चल रही भाजपा सरकार है। 
 

Rakhi Yadav