नहीं मिली प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त, 3 परिवार झोंपड़ी में रहने को विवश

8/23/2019 3:52:42 PM

कैथल: राजौंद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान की पहली ही किस्त न मिलने से 3 परिवार झोंपड़ी में रहने को विवश हैं। एक सदस्य की गत दिनों सड़क दुर्घटना में टांग टूट गई। वह लाचार अवस्था में इसी झोंपड़ी में रह रहा है लेकिन सरकार के नुमाइंदे व संबंधित प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा।

गांव खुरड़ा राजौंद के वार्ड नंबर 5 के निवासी संजीव कुमार ने बताया कि उसने 1 साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पुराना मकान गिराकर नींव भरवाई थी। 1 वर्ष बीत गया लेकिन आज तक उसे पहली किस्त नहीं मिली। उसके बच्चे बरसात के मौसम में झोंपड़ी बनाकर रह रहे हैं। उसने बताया कि गत दिनों सड़क दुर्घटना में उसके भाई की टांग टूट गई।

उसे अब चलने-फिरने में भी मुश्किल हो रही है लेकिन उसकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है। उसने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसका लिस्ट में जब नाम आया तो उसने सोचा था कि मकान बनने से छत मिल जाएगी। नक्शा पास करवाकर फाइल दी लेकिन उसके बाद आज तक पहली किस्त नहीं आई।

Isha