शहर की अधिकतर गलियों में नियमानुसार नहीं डाली गई सामग्री

5/20/2019 2:42:08 PM

गुहला/चीका(कपिल): नगरपालिका चीका के तहत शहर की अधिकतर गलियों के निर्माण में लापरवाही बरती जा रही हैं, जिसके चलते गलियों के निर्माण कार्य में रेत डालने की बजाय मिट्टी डालकर उसके ऊपर ब्लाक लगाए जा रहे हैं, इतना ही नहीं, गलियों के निर्माण के लिए जो बैंड बिछाए जाते हैं, उन्हें भी तय मानकों पर नहीं बिछाया गया। विकास कार्यों में मोटी धांधली की गई है। लोगों ने बताया कि शहर में काम कर रहे ठेकेदारों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।

जिन्होंने सभी नियमों को ताक पर रखते हुए गलियों के निर्माण कार्य में जमकर अनियमितताएं बरती हैं। यदि मामले की गंभीरता से जांच करवाई जाए तो बहुत बड़ा घोटाला सामने आ सकता है। शहर में चल रहे एक गली के निर्माण कार्य के दौरान पाया गया कि गली निर्माण में ब्लाक लगाने से पहले रेत बिछाने की जगह मिट्टी डालकर ब्लाक लगा दिए गए हैं, जबकि वहां पर नियमानुसार पहले रेत बिछाई जानी थी जबकि रेत की जगह मिट्टी डालकर ही गली निर्माण करवा गया है। 

kamal