एन.एस.यू.आई. ने समैस्टर प्रणाली बंद करने की मांग की

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 10:06 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छात्र संगठन (एन.एस.यू.आई.) के राष्ट्रीय मीडिया को-आर्डिनेटर व प्रदेश सचिव दीपांशु बंसल ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेज कर मांग की है कि प्रदेश के महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में समैस्टर प्रणाली को बंद करके वाॢषक प्रणाली को हिमाचल की तर्ज पर लागू किया जाए। 

दीपांशु ने कहा कि भाजपा के शासन में लगातार शिक्षा के गिरते स्तर को ध्यान में रखते हुए समैस्टर प्रणाली को बंद करने की मांग काफी समय से उठाई जा रही है। एन.एस.यू.आई. ने सरकार पर छात्रों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि समैस्टर प्रणाली शिक्षा को सभी के लिए आसान बनाने के लिए लागू किया गया था लेकिन प्रदेश सरकार की विफलता व कुप्रबंध के चलते इसका उलटा प्रभाव पड़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static