पुलिस की संवेदनहीनता, 40 मिनट तक थाने के सामने बेहोश पड़ी रही बुजुर्ग महिला

8/18/2017 4:07:28 PM

कैथल(सुखविंद्र):करनाल रोड पर महिला थाने के सामने करीब 40 मिनट तक एक बुजुर्ग महिला बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ी रही। इस दौरान राहगीर एवं कुछ पुलिसकर्मी महिला के पास रुककर देखते और आगे चले जाते। इस दौरान पुलिसकर्मी व महिला पुलिस कर्मचारी ने बताया कि उन्होंने एंबुलैंस को फोन किया है, कुछ देर में वह आ रही है। इस दौरान 2 महिला कर्मचारी बेहोश महिला के पास खड़ी होकर तमाशा देखती रही लेकिन उन्होंने उसे हाथ भी नहीं लगाया। इसके बाद महिला एस.एच.ओ. का ड्राइवर महिला थाने के अंदर से एस.एच.ओ. की गाड़ी लेकर आया और स्वयं एवं एक मीडियाकर्मी के सहयोग से महिला को बैठाया और उसे पानी पिलाया। इसके बाद दोनों ने उसे गाड़ी में बैठाया और सिविल अस्पताल में ले गए। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी पास खड़ी तमाशाबीन बनी रही।

 इससे पूर्व एक मीडियाकर्मी ने अपना फर्ज निभाते हुए तुरंत एंबुलैंस को फोन किया और फोन जाते ही 8 मिनट में एंबुलैंस मौके पर पहुंच गई लेकिन महिला को इससे पहले ही एस.एच.ओ. की गाड़ी में अस्पताल में ले जाया जा चुका था। महिला कौन थी और वह कैसे बेहोश हुई, इस बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया था क्योंकि वह बोल नहीं पा रही थी लेकिन महिला थाने के सामने और सबसे व्यवस्तम रोड पर एक महिला का बेहोशी की हालत में करीब 40 मिनट तक पड़ा रहना बड़ा ही दुखदायी है।