महिला से धोखे से ओ.टी.पी. नंबर पूछकर खाते से निकाली नकदी

10/11/2019 12:44:53 PM

शाहाबाद मारकंडा (रणजीत) : अज्ञात व्यक्ति ने एक महिला से धोखे से ओ.टी.पी. नम्बर पूछकर 12605 रुपए उड़ा लिए। पुलिस को दी शिकायत में मोहल्ला घुमानियां निवासी ललिता ने कहा कि उसका एच.डी.एफ.सी. बैंक का क्रैडिट कार्ड है। इसी के साथ उसने एस.बी.आई. क्रैडिट कार्ड के लिए बैंक में आवेदन किया हुआ था। 

उसके पास एस.बी.आई. विभाग के नाम से फोन आया और उसने अपने आप को एस.बी.आई. का अधिकारी बताया। उसने क्रैडिट कार्ड बारे बातचीत शुरू की। उस व्यक्ति ने उसे कार्ड का नम्बर भी बताया जो सही था और कहा कि उसे कार्ड का सी.वी.वी. नम्बर चाहिए।

उसने उसे बातों में उलझाकर उसके कार्ड का सी.वी.वी. नम्बर ले लिया और कहा कि एस.बी.आई. कार्ड को जारी करने हेतु उसके पास एक कन्फर्मेशन ओ.टी.पी. आएगा जो बताना होगा। जिस पर महिला ने आरोपी को ओ.टी.पी. नम्बर दे दिया। बाद में उसे पता चला कि उसके खाते से 12605 रुपए निकल गए हैं। जब उपरोक्त नम्बर पर बात करने के लिए मिलाया तो नंबर बंद आया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

Isha