पुलिस जांच अधिकारी पर पंचायत को थाने से बाहर निकलने का फरमान सुनाने का आरोप

8/25/2019 5:56:20 PM

कलायत (कुलदीप): पुलिस जांच अधिकारी द्वारा पंचायत को पुलिस स्टेशन से बाहर निकलने के फरमान पर बवाल हो गया है। पुलिसकर्मी द्वारा किए आचरण से खफा शिष्टमंडल ने जिला मुख्यालय पर दस्तक दी। बीरमपाल राणा, सोमपाल राणा, बांका राणा, राजीव जैलदार, मामराज, रोशन लाल, महीपाल सिंह, सुरेंद्र राणा और विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारी शिष्टमंडल में शामिल रहे। जिला पुलिस कप्तान वीरेंद्र विज के अन्य कार्य में व्यस्त होने के कारण लोगों ने डी.एस.पी. विनोद शंकर से मुलाकात की।

उन्होंने बताया कि एक विवाद के निपटान के लिए विभिन्न वर्गों के लोगों की पंचायत पुलिस स्टेशन पहुंची थी। पुलिस जांच अधिकारी ने मसले का हल करने की बजाय पंचायत के साथ असहनीय व्यवहार किया। इससे लोगों में रोष है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पुलिस महानिदेशक हमेशा इस बात के पक्षधर रहे हैं कि जनता-पुलिस के बीच बेहतर तालमेल रहे। जांच अधिकारी को शायद जनहित के इस विषय में रुचि नहीं है। उन्होंने पुलिसकर्मी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

Isha