भीषण गर्मी से बरसात ने दिलवाई निजात

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 01:33 PM (IST)

कैथल (महीपाल): बुधवार सायं को हुई बरसात से लोगों और किसानों के चेहरे भी खिल गए। हालांकि, मंगलवार रात को भी आसमान काले बादलों से घिर गया था लेकिन बादल केवल बूंदाबांदी कर लौट गए। बुधवार को सुबह सूर्यदेव ने खूब आग बरसाई। तापमान 45 को भी पार कर गया था। सभी लोग इंद्रदेव की ओर टकटकी लगा बरसात की बाट जोह रहे थे। दिन के समय गर्मी के बावजूद सायं को सात बजे मौसम के मिजाज बदल गए। अंधड़ के साथ आसमान बादलों से ढक गया तथा बूंदाबांदी शुरू हो गई। हालांकि, शुरूआत में ऐसा लगा कि बादल बूंदाबांदी कर ही लौट जाएंगे, लेकिन इसके कुछ समय बाद ही मूसलाधार बरसात शुरू हो गई।

भीषण गर्मी से परेशान आए युवकों ने भी बरसात का मजा लेने में कमी नहीं छोड़ी तथा पैदल व साइकिलों पर सवार होकर बरसात का मजा लेते देखे गए। बरसात से किसानों के चेहरे खिल गए, क्योंकि भीषण गर्मी के कारण ग्वार व कपास की फसल सूखने के कगार पर पहुंच गई थी। अब बरसात ऐसी फसलों के लिए जीवनदायिनी साबित होगी। वहीं, बरसात के कारण मौसम खुशगवार होने के कारण जीवन की पटरी फिर से लाइन पर आएगी तथा लोगों को बीमारियों से निजात मिलने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static