दादूपुर-नलवी नहर पर करेंगे आर-पार की लड़ाई : माजरा

10/10/2017 12:19:28 PM

कैथल (अजय): पूर्व सी.पी.एस. एवं इनैलो नेता रामपाल माजरा ने कहा कि दादूपुर-नलवी सिंचाई परियोजना को रद्द करने का निर्णय हरियाणा सरकार तुरंत वापस ले अन्यथा इनैलो किसानों के हकों के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। माजरा लघु सचिवालय स्थित धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को संबाेधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दादूपुर-नलवी सिंचाई परियोजना से अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र के 225 गांवों की 92,253 हैक्टेयर जमीन पर सिंचाई होनी थी जो भाजपा के किसान विरोधी फैसले से नहीं हो सकेगा।

माजरा ने कहा कि भाजपा ने किसानों से कहा था कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू होगी लेकिन किसान को फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं मिला। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को लूटा गया। नोटबंदी से आॢथक मंदी का दौर आया और प्रदेश व देश की विकास की दर गिरी है। माजरा ने कहा कि इनैलो सरकार में चौ. देवीलाल ने बुजुर्गों के सम्मान में जो बुढ़ापा पैंशन शुरू की थी उसको भी भाजपा सरकार बहानेबाजी लगाकर बंद करने के षड्यंत्र पर जुटी है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि जी.एस.टी. लगाना व बुढ़ापा पैंशन को बंद करना भाजपा सरकार के कफन में आखिरी कील साबित होगी।