एस.वाई.एल. मुद्दे पर सदन में हुआ हंगामा

9/11/2018 11:09:42 AM

चंडीगढ़(बंसल/पांडेय): हरियाणा विधानसभा में आज शून्यकाल के दौरान एस.वाई.एल. मुद्दे को लेकर काफी हंगामा हुआ और यहां तक शून्यकाल का अधिकांश समय इसी हंगामे की भेंट चढ़ गया। इनैलो सदस्य नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला के नेतृत्व में एस.वाई.एल. पर चर्चा करवाने की मांग पर अड़ गए जब स्पीकर कंवरपाल गुर्जर यह कहकर चर्चा करवाने से इंकार कर दिया मामला न्यायालय में विचाराधीन है जिसके चलते इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करवाई जा सकती तो इनैलो सदस्यों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। 

काफी देर बहस के बाद भी जब स्पीकर ने इनैलो सदस्यों की मांग का स्वीकार नहीं किया तो इनैलो ने विरोध स्वरूप वाकआऊट किया। मेवात क्षेत्र के पुन्हाना में बीती 7 अगस्त को पुलिस की गोली से मारे साहिब की मौत को लेकर विधानसभा में काफी देर हंगामा हुआ। इनैलो विधायक नसीम अहमद ने जैसे ही इस मामले का उठाया तो मंत्री कृष्ण बेदी ने नसीम से कहा कि वह गुंडों का साथ दे रहे हैं जिसके बाद नसीम तथा जाकिर की बेदी से जमकर बहस हुई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मामले में हस्ताक्षेप करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर पूरी जानकारी जुटाकर मंगलवार को जवाब देंगे।

Rakhi Yadav