सफाईकर्मियों ने न.प. की तालाबंदी कर दिया धरना

9/19/2019 1:34:52 PM

कैथल (गौरव): नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा ब्लाक कमेटी कैथल ने नगर परिषद व जिला प्रशासन की वायदाखिलाफी, 13 सितम्बर को हुए समझौते को लागू न करने के विरोध में आज हड़ताल की और नगर परिषद कार्यालय पर धरना देकर गेट की तालाबंदी की। हड़ताल में सफाई, कार्यालय व फायर ब्रिगेड के कच्चे व पक्के कर्मचारी शामिल हुए और सरकार की वायदाखिलाफी के विरोध में नारेबाजी कर रोष जताया।

धरने पर बैठे कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए संघ के राज्य महासचिव शिवचरण व फायर के राज्य प्रधान राजेंद्र सिणद ने कहा कि भाजपा सरकार व प्रशासन लगातार समझौता कर वायदाखिलाफी कर रहा है। इससे कर्मचारियों में रोष है। कर्मचारी सरकार को इसका जवाब देंगे। सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान जरनैल सिंह, जिला सचिव ओमपाल भाल व ब्लाक सचिव शिवदत्त शर्मा ने पालिका कर्मचारियों की मांगों व आंदोलन का समर्थन किया व जिला प्रशासन को समझौता न लागू करने बारे निंदा की। 

हड़ताल के दौरान नगर परिषद प्रशासन ने पत्र जारी करके ब्लाक के पदाधिकारियों को परिषद के कार्यकारी अधिकारी के आवास पर बातचीत के लिए बुलाया जिसमें 13 सितम्बर, 2019 को मानी गई मांगों को लागू करने बारे लिखित में समझौता हुआ। इसके बाद कर्मचारियों ने हड़ताल वापिस ले ली।

नगर परिषद में सफाई कर्मियों ने उपरोक्त पदाधिकारियां को फूलमालाएं डालकर उनकी मांगें माने जाने पर स्वागत किया। समझौते में कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार, सुरेश कश्यप, ए.ओ. राजेंद्र मलिक, सैक्रेटरी नरेंद्र शर्मा, संघ के ब्लाक प्रधान महेंद्र सिंह बिड़लान, जगदीश कुमार, विक्की टांक, राजेंद्र टांक, रामदेव, अमित कुमार, रमेश बिड़लान, जरनैल सिंह, ओमपाल भाल, राजेंद्र सिणद, महेंद्रो देवी व सरोज आदि शामिल थे।

Isha