दुकानें तो खोल सकेंगे करियाना दुकानदार, पर रिटेल रहेगी बंद

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 12:48 PM (IST)

गुहला/चीका (कपिल) : विश्वव्यापी कोरोना संकट के कारण 24 मार्च से देश भर में लगाए गए लॉकडाऊन नियम के चलते दुकानदार अब तक इसी असंमजस में थे कि उनके होम डिलीवरी व्यवस्था कायम करने को लेकर रास्ते के पास कैसे बनेंगे ओर वे कैसे कार्य करेंगे व इस सारे अस्पष्ट आदेश को लेकर व्यवस्था कैसे स्थापित होगी।

इस विषय को लेकर गत दिवस पंजाब केसरी में एस.डी.एम. गुहला शशि वसुंधरा द्वारा जारी किए गए आदेशों को स्पष्ट तौर पर समझ नहीं पा रहे थे जिसके बाद करियाना व्यापारी एस.डी.एम. गुहला शशि वसुंधरा से उनके कार्यालय में जाकर मिले पर एस.डी.एम. शशि वसुंधरा के दो टूक आदेश यही थे कि करियाना व्यापारी दुकानें बेशक खुली रखें पर यदि रिटेल बिक्री की तो उनके चालान सुनिश्चत हैं।

इन आदेशों से भयभीत होकर करियाना दुकानदारों ने आज सुबह अपनी दुकानें खोलने के बाद पुन: बंद कर दी ताकि कोई स्पष्ट आदेश प्राप्त हो ओर वे कार्य कर सकें। गुहला प्रशासन और करियाना दुकानदारों के बीच होम डिलीवरी को लेकर चल रही तनातनी के चलते आज चीका के करियाना दुकानदारों, गुहला प्रशासन से ड्यूटी मैजिस्ट्रेट /नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार व नगरपालिका सचिव सुशील कुमार भुक्कल की अध्यक्षता में एक सामूहिक बैठक नगरपालिका सभागार में संपन्न हुई। प्रशासन द्वारा दुकानदारों को महज 2 दिनों के भीतर पास बनाकर दिए जाने का आश्वासन दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static