स्मैक तस्कर गिरफ्तार, जेल भेजा

1/13/2019 1:05:59 PM

कैथल(सुखविंद्र): नशा रोधक दस्ते द्वारा कुरुक्षेत्र निवासी तस्कर को अर्जुन नगर कैथल से काबू कर गिरफ्तार किया है, जो नरवाना (जींद) से स्मैक लाकर कैथल क्षेत्र में बेचने का धंधा करता था। आरोपी से करीब 20 हजार रुपए मूल्य की 35 ग्राम स्मैक, तस्करी में प्रयुक्त हीरो स्प्लैंडर प्लस बाइक तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। 

ए.एस.टी. द्वारा नशा रैकेट की तह तक जाते हुए नरवाना निवासी मुख्य नशा तस्कर महिला की पहचान कर ली गई, जिसकी तलाश की जा रही है। व्यापक पूछताछ उपरांत आरोपी 12 जनवरी को अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से उसे न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एस.पी. वसीम अकरम ने बताया कि नशा तस्करी रोधक दस्ता सायंकालीन गश्त दौरान सीवन बाईपास कैथल मौजूद था। गुप्त जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने अर्जुन नगर में दबिश देकर हीरो स्प्लैंडर प्लस बाइक पर सवार संदिग्ध गुरमीत सिंह को काबू कर लिया। मौके पर डी.एस.पी. ए.ई.सी. रामकुमार को बुलाकर जब संदिग्ध की तलाशी ली गई तो उसकी पैंट जेब से प्लास्टिक पन्नी में करीब 20 हजार रुपए मूल्य की 35 ग्राम स्मैक तथा मोबाइल फोन बरामद किया गया।

थाना शहर में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली गई। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह स्मैक को चमेला कालोनी नरवाना निवासी महिला सीतो देवी से खरीद कर लाया था। नशा रोधक दस्ता द्वारा आरोपी को साथ लेकर महिला की गिरफ्तारी के लिए नरवाना में दबिश दी गई, परंतु वह मकान से गायब मिली, जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपी गुरमीत शनिवार को न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Deepak Paul