समाज कल्याण विभाग ने 100 वर्षीय वृद्धा की काटी पैंशन

11/17/2017 1:16:27 PM

कलायत(कुलदीप):गांव खरक पांडवा की करीब 101 वर्ष की विधवा महिला की पैंशन काटने का मामला प्रकाश में आया है। समाज कल्याण विभाग में पैंशन दोबारा शुरू करने की बार-बार गुहार लगाने के बाद भी सुनवाई नहीं की गई। आखिरकार पैंशन काटने की शिकायत उसके पुत्र ने सी.एम. विंडो में की। गांव खरक पांडवा निवासी वेदपाल ने बताया कि उसकी माता बसो देवी करीब 101 वर्ष की है तथा चलने फिरने में पूरी तरह से असमर्थ है। 

उनके पिता मुंशी राम की करीब 50 वर्ष पहले मौत हो गई थी तथा उसकी माता को उनके खाता नंबर से ही पैंशन मिल रही थी। वे हर माह गांव बात्ता से पैंशन ला रहे थे लेकिन अब 2 माह से समाज कल्याण विभाग द्वारा पैंशन बंद कर दी गई। उन्होंने बताया कि मेरे पिता का नाम मुंशी राम है जबकि समाज कल्याण विभाग द्वारा कागजात में गलती से मुकंदी लिखा गया जिसके कारण उसकी माता की पैंशन बंद कर दी गई। समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि उन्हें मामले के बारे कोई जानकारी नहीं हैं। पूरे कागजात तहकीकात करने उपरांत समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।