134-ए के तहत प्रवेश लेने में इस बार छात्रों ने नहीं दिखाया विशेष उत्साह

6/25/2019 1:08:45 PM

कलायत (कुलदीप): निजी स्कूलों में 134 ए के तहत प्रवेश लेने में पात्र बच्चों द्वारा इस बार कोई विशेष रूचि नहीं दिखाई। पहली सूची जारी होने पर 369 छात्रों में से केवल 87 बच्चों ने ही प्रवेश लिया जबकि 282 सीटें उस समय रिक्त घोषित हो गई, जब प्रवेश के लिए निर्धारित तारीख निकल गई। इसके पश्चात 1 जून से सभी निजी व राजकीय स्कूलों में ग्रीष्मावकाश हो गया जोकि 30 जून तक चलेगा। इस ग्रीष्मावकाश के बीच ही शिक्षा विभाग द्वारा दूसरी सूची जहां जारी की गई, वहीं कहा गया कि संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी उन बच्चों को कार्यालय में ही प्रवेश दिलाने का कार्य करेगा, जिन्हें स्कूल अलॉट किए गए हैं। 

खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देशों की पालना करते इस बारे निजी स्कूलों को सूचना जारी की गई, जिसके चलते उन बच्चों को प्रवेश भी दिया गया, जिनके कागजात पूरे थे। मगर हैरत इस बात का है कि इस दूसरी सूची में भी छात्रों ने प्रवेश लेने में पूरी तरह रूचि नहीं दिखाई, जिसका प्रमाण इसी से मिलता है कि दूसरी सूची में 49 छात्रों को स्कूल अलॉट किए गए थे, जिनमें से अब तक 16 छात्रों ने ही प्रवेश लिया। हालांकि शिक्षा विभाग द्वारा यह निर्देश भी जारी किए हुए है कि प्रवेश के लिए निर्धारित की गई अंतिम तिथि के बाद भी तब तक प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी जब तक विभाग द्वारा आगामी निर्णय नहीं लिया जाता। 

Isha