गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने कसा शिकंजा

7/16/2019 12:42:14 PM

कलायत (कुलदीप): खंड कलायत में बिना मान्यता हासिल किए चल रहे स्कूलों पर शिक्षा विभाग द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है। विभागीय अधिकारियों द्वारा खंड में चल रहे कुछ ऐसे स्कूलों को चिन्हित किया गया है जिनके पास या तो शिक्षा विभाग से किसी भी प्रकार की स्वीकृति नहीं ली गई या फिर मान्यता प्राप्त करने से अधिक की कक्षाओं के बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा आज खंड के विभिन्न निजी स्कूलों में मान्यता संबंधी कागजात की जांच की गई। कई स्थानों पर ऐसा भी हुआ कि जब विभाग की टीम ने संबंधित स्कूल में दस्तक दी तो स्कूल पर ताला जड़ वह गायब हो गए। कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट विभाग को प्रेषित करनी है जिसके आधार पर ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  

सी.एम. विंडो पर भी पहुंचा मामला
एक व्यक्ति ने गांव में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त स्कूल की न केवल शिकायत की बल्कि अधिकारियों का संरक्षण होने का आरोप भी लगाया। सी.एम. विंडो में की गई इस शिकायत की पुष्टि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा भी की गई है। 

Isha