मां की इच्छा की पूरी, दूल्हन को लेने हैलीकॉप्टर में पहुंचा दूल्हा

11/30/2017 10:03:54 AM

कैथल(सुखविंद्र):गांव बरटा से सुरेश कुमार अपनी दुल्हन लेने के लिए हैलीकॉप्टर से गांव छौत पहुंचा। हैलीकॉप्टर से आए दूल्हे को देखने के लिए गांव छौत व आसपास के लोग भी पहुंचे थे, वहीं विदाई के समय भी लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। मां की इच्छा पर दिल्ली से 6 घंटे के लिए बुक करवाए। सुरेश कुमार ने इस इच्छा को पूरा करने के लिए करीब 4 लाख रुपए खर्च किए। सुरेश के भतीजे महावीर ने बताया कि इस हैलीकॉप्टर से बारात जाने व दुल्हन लाने की चर्चा कई दिनों से कैथल व पूरे जींद जिले में है। क्योंकि पहले बरटा गांव जींद जिले में आता था और अब कैथल में। दुल्हन के चाचा अधिवक्ता प्रदीप कुमार ने बताया कि उनकी बेटी कीर्ति एम.बी.ए. पास है। 

उसके विवाह को लेकर पूरे परिवार में उत्साह है। 
उनके बड़े भाई वेदप्रकाश गांव में अच्छे जमींदार हैं। गांव बरटा के जमींदार परिवार से सुरेश ने बताया कि उनकी मां की इच्छा थी कि उसकी शादी धूमधाम से हो कि दुनिया देखती रह जाए। मां के साथ-साथ तीनों भाइयों व परिजनों ने फैसला लिया और दिल्ली से हैलीकॉप्टर बुक करवा लिया। जो सुबह करीब 10 बजे गांव बरटा में पहुंचा। जहां से वह अपनी बहन कृष्णा, भतीजे मनदीप, भाई पवन के साथ 4 सीटर हैलीकॉप्टर में सवार होकर गांव छौत महज 5 मिनट में पहुंच गया। चूंकि हैलीकॉप्टर 6 घंटे के लिए बुक था तो विवाह की सारी रस्म पूरी करने के बाद लगभग साढ़े 3 बजे वे वापस बरटा के लिए उड़े। मां अपनी दुल्हन को हैलीकॉप्टर में आई देख फूले नहीं समाईं। उनकी अनोखे ढंग से बेटे की शादी करने की तमन्ना पूरी हो गई, जिससे पूरा परिवार खुश है। वहीं, एम.बी.ए. पास दुल्हन कीर्ति भी अपने सपनों के राजकुमार के हैलीकॉप्टर में सवार होकर पहुंचने पर खुश थी।