दुकानदार पर फायरिग करने वाले मुख्य आरोपित को किया गिरफ्तार

5/26/2022 1:30:09 PM

कैथल : सीआइए वन पुलिस ने कलायत में कपड़ा व्यापारी पर फायरिग कर हत्या करने का प्रयास करने के मामले में मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित को अदालत में पेश कर छह दिन के रिमांड पर लिया है। दुकान में डकैती डालने के लिए आरोपितों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले को लेकर सीआइए-वन पुलिस थाने में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी सज्जन कुमार ने बताया कि सीआइए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर हितेंद्र की टीम ने कलायत में व्यापारी पर गोली चलाकर हत्या करने का प्रयास करने की वारदात को अंजाम देने वाले पंजाब के मोहाली गांव खरड़ से हिसार के गांव बास बादशाहपुर निवासी संदीप को गिरफ्तार किया है।

 प्रांरभिक पूछताछ दौरान आरोपित संदीप ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर कलायत में एक दुकानदार पर अवैध हथियार से हमला किया था। इसके बाद वे बुलेट पर फरार हो गए थे। इस वारदात में उसके दो साथी हमला करने के लिए दुकान के अंदर चले गए थे और योजनानुसार वह दुकान के बाहर मोटरसाइकिल स्टार्ट किए हुए खड़ा था। डीएसपी ने बताया कि आरोपित संदीप ने अपनी पहचान छुपाने के लिए तितरम मोड के पास अपने कपड़े भी बदल लिए थे। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। उसके दो अन्य साथियों की गिरफ्तारी को लेकर भी रेड की जा रही है। ये था मामला

Content Writer

Isha