नगर को पॉलीथिन मुक्त करने के लिए पालिका ने चलाई मुहिम

4/20/2019 12:23:49 PM

कलायत(कुलदीप): कलायत नगर को पूरी तरह पॉलीथिन मुक्त करने के लिए पालिका प्रशासन ने ठोस कार्रवाई अमल में लाने के साथ इसके लिए मुहिम भी छेड़ दी है। जानकारी देते सुरेश कुमार ने बताया कि पॉलीथिन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा हुआ है जिसके चलते ही कलायत नगर को पॉलीथिन मुक्त करने का अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रयोग जाने वाले पॉलीथिन से न केवल वातावरण दूषित होने के साथ प्रदूषण फैलता है बल्कि श्री कपिल मुनि की धार्मिक नगर की गलियों व सड़कों पर गंदगी फैलाने का कार्य भी करता है।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार पालिका द्वारा घर द्वार से कचरा उठाने की व्यवस्था तो की हुई है जिसमें परिवारों द्वारा कचरा डाल नगर को साफ सुथरा रखने में सहयोग भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर को पॉलीथिन मुक्त करने तथा गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए सभी 13 वार्डों के गली मोहल्ले भी जागरूकता अभियान चला नुक्कड़ मीटिंगों का आयोजन भी किया जाएगा।

kamal