पैंशन देने का नियम कांग्रेस सरकार में बना था : निशान सिंह

1/2/2022 2:47:00 PM

गुहला/चीका : हरियाणा में 2 लाख रुपए से ज्यादा आय प्राप्त करने वाले बुजुर्गों की पैंशन काटे जाने के मामले पर जजपा के प्रदेशाध्यक्ष स.निशान सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में बुढ़ापा पैंशन के लिए नियम तय किया गया था। मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन बचन सिंह माजरी के आवास पर पंजाब केसरी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि वे गुहला पार्टी के कुछ साथियों से मुलाकात के लिए आए थे। 

ओमिक्रॉन के संकट पर उन्होंने कहा कि आने वाला समय तो ईश्वर के आधीन है लेकिन पिछले 2 वर्षो में लॉकडाऊन व किसान आंदोलन के चलते सरकार अपनी परफार्मैंस नहीं दिखा पाई जो दिखनी चाहिए थी।  उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से डॉ. अजय चौटाला द्वारा चुनावी घोषणा में जो वायदे किए गए थे उनमें से अधिकतर वायदे उप-मुख्यमंत्री ने पूरा करने का प्रयास किया है। जिनमें 75 प्रतिशत नौकरियों में हिस्सेदारी की बात कही थी, राशन डिपुओं में 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देने की बात कही थी व पैंशन बढ़ौत्तरी मामले में भी धीरे-धीरे बढ़त की जा रही है। बैकवर्ड क्लास में पंचायती राज के चुनाव में 8 प्रतिशत आरक्षण देने की बात भी कही गई है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana