मुख्यमंत्री का निर्णय करना केंद्रीय संगठन का काम : तंवर

punjabkesari.in Thursday, Mar 01, 2018 - 11:26 AM (IST)

पूंडरी(ब्यूरो): कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि कपाल मोचन यमुनानगर के आस-पास खनन माफियाओं द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसमें सरकार के मंत्रियों से लेकर संतरी तक संलिप्त हैं। तंवर बस स्टैंड के सामने व्यापारी प्रवीण गर्ग के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। हुड्डा की रथ यात्रा पर तंवर ने कहा कि उन्हें ये तो पता नहीं कि कोई रथयात्रा निकली भी है और कहां है, लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा 5 मार्च से उनके नेतृत्व में जनता को जागरूक करने के लिए साइकिल यात्रा जरूर निकाली जा रही है

इसमें सरकार की जनविरोधी नीतियों, नाकामियों और भ्रष्टाचार से जनता को अवगत करवाया जाएगा। चुनाव में कांग्रेस का बहुमत आने पर रणदीप सुर्जेवाला को मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर तंवर ने कहा कि अभी सभी कांग्रेस संगठन को मजबूत कर बहुमत हासिल करने के लक्ष्य को लेकर चले हुए हैं। मुख्यमंत्री का निर्णय करना केंद्रीय संगठन का काम है। इस मौके पर देवीदयाल गर्ग, संदीप गर्ग, सुशील गर्ग, नरेश बाकल, प्रदीप गर्ग, प्रवीण गर्ग बबलू, योगेंद्र फतेहपुर, मुकेश गर्ग, प्रेमचंद गुप्ता, नरेश गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

static