हरियाणा ने की अभूतपूर्व प्रगति : सोलंकी

punjabkesari.in Thursday, Nov 02, 2017 - 05:24 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो):हरियाणा राजभवन में आज राज्य स्तरीय हरियाणा दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साहपूर्वक मनाया गया। समारोह का शुभारंभ हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद उड़ीसा से आई डा. बलराम एंड पार्टी ने शंखनाद करके वातावरण को आध्यात्मिक तरंगों से परिपूर्ण कर दिया। राज्यपाल ने प्रदेश के लोगों को इस शुभ अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा ने अपने गठन के बाद प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है।

1966 में जब हरियाणा बना तो यह मरुस्थलीय प्रदेश था जिसकी गिनती अब देश के विकसित राज्यों में होती है। उन्होंने सब नागरिकों से अपील की कि वे इससे आगे हरियाणा को नवीन तकनीक व प्रौद्योगिकी से लैस दुनिया का सर्वाधिक विकसित क्षेत्र बनाने का संकल्प लें। इस अवसर पर बहुरंगी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनकी शुरूआत डा. हरविंद्र राणा एंड पार्टी ने हरियाणवी नृत्य लूर से की। राज्यपाल ने समारोह में भाग लेने वाले कलाकारों को 7 लाख रुपए देने की घोषणा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static