हत्या व लूटपाट के मामले का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

1/21/2020 11:00:43 AM

कैथल (सुखविंद्र) : रिटायर्ड फौजी पर कातिलाना हमला करके हत्या व लूटपाट के मामले में वांछित तीनों आरोपी सी.आई.ए.-2 पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या की वारदात में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया गया तथा तीनों आरोपी 20 जनवरी को न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुखबीर निवासी राजौंद की शिकायत पर दर्ज मामले अनुसार उसका पिता सुमेरचंद 7 नवम्बर को खेड़ी सर्फअली पी.एन.बी. बैंक से पैसे निकलवा कर बस की मार्फत राजौंद पहुंचा, जहां राजौंद पी.एन.बी. वाली गली में दोपहर दिन-दहाड़े 2 अज्ञात युवक चोट मारते हुए पैसे का थैला छीन ले गए। घायल सुमेरचंद की जे.पी. अस्पताल जिरकपुर में 8 जनवरी को इलाज के दौरान मौत हो गई। 

पुलिस अधीक्षक विरेंद्र विज द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लेकर आगामी जांच सी.आई.ए.-2 पुलिस के सुपुर्द की गई। सी.आई.ए.-2 इंचार्ज एस.आई. सत्यवान द्वारा स्वम मामले की जांच करते हुए 17 जनवरी को आरोपी गुरविंद्र उर्फ गौरव, उर्फ गौरा तथा विरेंद्र सिंह उर्फ विशाल निवासी खेड़ी सर्फअली को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनका व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से 20 जनवरी तक 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

आरोपियों से की गई गहन पूछताछ उपरांत एस.आई. सत्यवान द्वारा 19 जनवरी को उपरोक्त मामले में तीसरा आरोपी रामबीर उर्फ लीडर निवासी खेड़ी सर्फअली को धारा 302, 394, 397,120बी अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी गौरव ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने अपने उक्त साथियों के साथ मिलकर एक बुजुर्ग पर डंडे से हमला करके उसका थैला छीनकर फरार हो गए थे। तीनों आरोपी सोमवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज
दिए गए।

Isha