छीना-झपटी मामलों में 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

5/20/2017 2:40:39 PM

कैथल(अजय):छीना-झपटी के 2 मामलों में पुलिस द्वारा 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हजारों रुपए नकदी बरामद कर ली गई। तीनों आरोपी 19 मई को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना कलायत के ए.एस.आई. शिव कुमार ने आरोपी असलम निवासी मानस हाल निवासी नरवाना जिला जींद को गिरफ्तार किया है। गुहणा निवासी जुगनू 22 फरवरी की शाम ट्रैक्टर-ट्राली में तूड़ी बेचकर गांव में आते समय कलायत क्षेत्र में पहुंचा था। पीछे नरवाना की तरफ से एक बाइक पर सवार 3 युवकों ने उसको कहा कि ट्राली के पहिए का नट खुलने कारण एक टायर बाहर निकलने वाला है। ट्रैक्टर रोककर जब वह ट्राली का पहिया जांचने लगा तो बाइक सवार उक्त आरोपी जबरन 9800 रुपए नकदी व मोबाइल फोन छीन ले गए। 

वारदात में लिप्त 2 अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि आरोपी असलम के कब्जे से शिव कुमार ए.एस.आई. ने 4 हजार रुपए नकदी बरामद कर ली। पी.आर.ओ. ने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस चौकी पूंडरी के हैडकांस्टेबल दीपक कुमार की टीम द्वारा देर रात्रि समय दबिश देते हुए आरोपी राजेश कुमार व हरीश कुमार निवासी फतेहपुर को भा.दं.सं. की धारा 379बी तहत गिरफ्तार कर लिया। 

फतेहपुर निवासी करीब 75 वर्षीय दीवान चंद कस्बे के शांति आश्रम में सेवक हैं, जिसे वृद्ध होने कारण कम सुनाई व दिखाई देता है। 17 मई की दोपहर वह आश्रम में सफाई कर रहा था तभी अचानक वहां पहुंचे 2 युवकों ने मार पिटाई शुरू कर दी, तो वह जमीन पर गिर पड़ा। आरोपी उसकी जेब से जबरन पर्स निकाल कर ले गए जिसमें 4 हजार रुपए नकदी थी। प्रवक्ता ने बताया एच.सी. प्रदीप कुमार द्वारा पूछताछ दौरान आरोपियों के कब्जे से 1000 रुपए नकदी बरामद कर ली गई।