डिस्ट्रिक्ट प्लान स्कीम के तहत कैथल को मिले 15 करोड़ 46 लाख 45 हजार रुपये, होंगे विभिन्न विकास कार्य

9/17/2021 3:59:00 PM

कैथल: कैथल जिला के उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि हरियाणा सरकार ने वर्ष 2021-22 में जिला के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 15 करोड़ 46 लाख 45 हजार रुपये की धनराशि जारी की है। इसमें कुछ पैसे अनुसूचित जाति वर्ग जैसे कमजोर तबकों के विकास पर खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा पीने के पानी, शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सिंचाई, गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्त्रोत, सामुदायिक भवन, पुल, सड़क, गलियां, सफाई व जन स्वास्थ्य, खेल, पशु देखभाल, महिला एवं बाल विकास सेवाओं के अलावा बागवानी के कार्यों पर धन खर्च किया जाएगा। 

जिलावासियों द्वारा जिला कष्ट निवारण समिति बैठक में रखे जाने वाले कार्य को भी डिस्ट्रिक्ट प्लान स्कीम के तहत खर्च किया जाता है। जिला में विभिन्न खंडों में इन पैसों का आबंटन किया जाता है, जिसको जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में पास करवाया जाता है। इसके बाद ही इन पैसों से विभिन्न विकास कार्य करवाए जाते हैं। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

vinod kumar