बीमारियों से बचने को किया जागरूक

7/18/2018 10:21:48 AM

पूंडरी(अतुल): डी.ए.वी. कालेज पूंडरी के एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशानुसार स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत गांव फरल में अनेक बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया, बुखार, नजला व खांसी आदि से बचाव कैसे किया जा सकता है के बारे में समाज के लोगों को जानकारी प्रदान की। 

नोडल अधिकारी डा. विकास कुमार व डा. विश्वजीत सिंह ने विद्याॢथयों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बधाई दी और कहा कि सरपंच व समस्त ग्रामवासी स्वच्छता अपनाकर भारत सरकार के कार्यक्रम को पूर्ण रूप से लागू करने का प्रयास करें। कार्यक्रम में कालेज के छात्र संदीप ने सफाई अभियान से संबंधित अपने गांववासियों को जानकारी दी व सभी ने स्वच्छता को जीवन में अपनाने की शपथ ली।

Rakhi Yadav