सड़क निर्माण में घटिया सामाग्री का प्रयोग करने पर ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

11/20/2019 12:17:42 PM

कलायत (कुलदीप) : लोक निर्माण विभाग द्वारा गांव मटौर से कमालपुर वाया बढ़सीकरी-बालू तक बनाई जाने वाली सड़क में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने व बनने से पहले ही लेयर के उखडऩे को लेकर ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। 

अजय बालू, कृष्ण कुमार, बलवान सिंह, लालू, बसाऊ राम, रूपचंद, जगमिंद्र, दीपक, रोहताश, किताब सिंह, विक्रम, बंटी, नरेश, कश्मीर और दूसरे ग्रामीणों ने बताया कि मटौर, बढ़सीकरी और कमालपुर को जाने वाली सड़क बनाई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप हैं कि सड़क निर्माण में मानक अनुसार सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। आगे-आगे सड़क निर्माण किया जा रहा है और पीछे-पीछे सड़क उखडऩी शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि  सड़क निर्माण के नाम पर विभाग द्वारा केवल लीपापोती की जा रही है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से सड़क निर्माण में की जा रही धांधली की जांच करवाए जाने की मांग की है। 

Isha