पेयजल आपूर्ति व पानी निकासी सुधार पर खर्च होंगे 738.12 करोड़

4/28/2017 5:53:16 PM

चंडीगढ़ (संघी):हरियाणा सरकार ने वर्ष 2017-18 के दौरान प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति तथा शहरी क्षेत्रों में सीवरेज व बरसाती पानी की निकासी प्रणाली में सुधार के लिए 1121 नई योजनाओं पर लगभग 738.12 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने का निर्णय लिया है। योजनावार आबंटन का निर्णय आज यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में वर्ष 2017-18 के लिए आयोजित जलापूर्ति तथा सीवरेज बोर्ड की बैठक में लिया गया। वर्ष 2017-18 के लिए विभाग के लिए 3382.82 करोड़ रुपए का बजट परिव्यय स्वीकृत किया गया है। 

बैठक में बताया गया कि मई, जून व जुलाई माह के दौरान प्रदेश के 21 जिलों में जल संरक्षण और स्वच्छता का एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रदेश में ब्लॉक रिसॉर्स को-आर्डिनेटर और कनिष्ठ अभियंताओं को मिलाकर 154 टीमें बनाई जाएंगी।

बैठक में यह भी बताया गया कि 3498 नलकूपों वाली 1752 बस्तियों के लिए जलापूॢत योजना का संचालन व रखरखाव ग्राम पंचायतों को सौंपा गया है। बैठक में बताया गया कि जिन शहरों का गंदा पानी घग्गर नदी में प्रवेश करता है उन सबके सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट (एस.टी.पी.) पूरे हो चुके हैं और कुरुक्षेत्र शहर में एक को छोड़कर, चालू भी हो चुके हैं। कुरुक्षेत्र में एस.टी.पी. के निर्माण का कार्य आबंटित कर दिया गया है और यह दिसम्बर, 2018 तक पूरा होने की संभावना है।