जिले में कोरोना वायरस को लेकर पूरी गंभीरता से किया जा रहा है कार्य : आई.जी.

4/4/2020 1:23:18 PM

कैथल (सुखविंद्र) : आई.जी. हरदीप दून ने कहा कि जो भी व्यक्ति लॉकडाऊन की उल्लंघना तथा अफवाह फैलाने का कार्य करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  जिले में कोरोना वायरस को लेकर पूरी गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। लॉकडाऊन की पालना के लिए 49 पैट्रोङ्क्षलग पाॢटयां, 7 इंटर स्टेट नाके तथा 8 इंटर डिस्ट्रिक नाके लगाए गए हैं। इसके साथ-साथ शहर के एरिया में 6 और 5 पुलिस स्टेशन नाके लगाए गए हैं। प्रवासी मजदूरों के लिए 30 शैल्टर होम बनाए गए हैं, जिनमें 2524 बैड की व्यवस्था की गई है।

इन शैल्टर होम में से 32 प्रवासी मजदूर चीका, 46 कैथल रैन बसेरा, 8 लिटल फ्लावर स्कूल, 24 कलायत की भट्टï चौपाल, 8 कलायत के डा. भीम राव अम्बेदकर भवन तथा 4 राजौंद के रैन बसेरा में रखे गए हैं, जिनके स्वास्थ्य जांच, खाना इत्यादि की समुचित व्यवस्था की गई है। आई.जी. हरदीप दून लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चीका में कोविड 19 अस्पताल बनाया गया है। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 101 बैड, सिग्नस अस्पताल में 12 तथा शाह अस्पताल में 44 बैड की व्यवस्था की गई है। इसके साथ-साथ सिग्नस व शाह अस्पताल में 11 वैंटिलेटर आरक्षित किए गए हैं। नागरिक अस्पताल में 700 पी.पी.ई. किट मौजूद हैं।

उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों को ड्राई राशन व फूड पैकेट बांटने की व्यवस्था की गई है। अब तक 6339 परिवारों को ड्राई राशन तथा 42979 लोगों को फूड पैकेट वितरित किए जा चुके हैं। इस कार्य में वाङ्क्षलटियर्स तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है। इस मौके पर उपायुक्त सुजान सिंह, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, नगराधीश सुरेश राविश, एम.डी. शूगर मिल जगदीप सिंह, सी.एम.ओ. डा.राकेश सहल, पी.एम.ओ. डा. ओमप्रकाश, डा. नीरज मंगला आदि मौजूद रहे।

पुलिस कर्मचारी पी.पी.ई. किट पहनकर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ करेंगे कार्य
कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए जो पुलिस कर्मी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ड्यूटी कर रहे हैं, उनकी सुरक्षा को लेकर एक विशेष पी.पी.ई. किट युक्त एक विशेष पुलिस विभाग की टीम गठित की गई है। उन सभी को पी.पी.ई. किट सौंपी गई है। आई.जी. हरदीप दून, उपायुक्त सुजान सिंह, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने पुलिस कर्मियों का हौसला वर्धन किया।

स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देने के लिए किया नंबर जारी
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाऊन की स्थिति में स्वास्थ्य संबंधित परामर्श लेने के लिए शाह अस्पताल ने 97293-88334 नंबर जारी किया है। इस नंबर पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्वास्थ्य संबंधित कोई भी परामर्श लिया जा सकता है।

गन्ना किसानों को जारी किए 19 करोड़ रुपए 
आई.जी. हरदीप दून ने कहा कि जिला में एकमात्र शूगर मिल ने गन्ना किसानों को राहत देते हुए 19 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। शूगर मिल के एम.डी. जगदीप सिंह ने बताया कि सरकार से गन्ना किसानों की पेमैंट के 19 करोड़ रुपए आए थे, जिन्हें तुरंत संबंधित किसानों के खातों में भेजा गया है।

Isha