बिजली लाइन को जोडऩे का कार्य अधर में लटका, अधिकारी व कर्मचारी बैरंग लौटे

2/5/2020 12:31:31 PM

कलायत (कुलदीप) : उपमंडल के गांव बात्ता से सौंगरी-गुलियाणा बिजली घर जाने वाली बिजली की लाइन पुलिस सहायता न मिलने के कारण महीनों से अधर में लटकी पड़ी है। बिजली लाइन को जोडऩे के लिए लाखों रुपए की लागत से सैंकड़ों की तादाद में बिजली विभाग द्वारा खम्भे लगाए जा चुके हैं लेकिन बालू गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा विरोध किए जाने व बिजली विभाग को पुलिस सहायता न मिलने के कारण निगम की योजना अधूरी पड़ी है। 

उत्तरी हरियाणा निर्माण विंग के कार्यकारी अभियंता राजीव आनंद व एस.डी.ओ. संदीप पाहुजा ने बताया कि आज 4 फरवरी को पुलिस सहायता मुहैया करवाने का समय दिया गया था। मंगलवार को भी तहसीलदार द्वारा पुलिस सहायता मुहैया नहीं करवाने पर साजो सामान के साथ पहुंचे करीब 5 दर्जन लेबर, कर्मचारियों व अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा। 

Isha