चीका में 6 करोड़ की लागत से पेयजल लाइन बिछाने का कार्य शुरू

2/11/2019 12:39:10 PM

गुहला-चीका(पंकेस): चीका शहर में पीने के पानी की समस्या को लेकर हरियाणा सरकार ने 6 करोड़ रुपए की लागत से बिछाई जाने वाली पाइप लाइन को लेकर कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। जन स्वास्थ्य विभाग के एस.डी.ओ. वेदपाल ने बताया कि पाइप लाइन पूरे शहर में बिछाई जाएगी ताकि लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि पिछले काफी दिनों से जर्जर हुई पीने के पानी की पाइप लाइन से शहर की जनता काफी परेशानी थी जिस कारण लोगों को दूषित पेयजल पीने पर मजबूर होना पड़ रहा था।

उन्होंने कहा कि शहर में कई जगह पर कार्य शुरू किया गया जिसके लिए अलग-अलग कई ठेकेदार तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से ग्रांट आते ही टैंडर लगा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कई माह से लोगों की मांग थी कि पानी की मात्रा काफी कम आ रही है। लोगों की इन्हीं अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग लोगों के लिए हरकत में आया और 6 करोड़ रुपए की लागत से लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया करवाने की खर्च करेगा। 

Deepak Paul