हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की अाशंका

10/27/2017 11:21:04 AM

ढांड (दीपक/ मल्होत्रा): गांव डडवाना निवासी एक युवक की शिकायत पर ढांड पुलिस ने हादसे में एक युवक की मौत होने का मामला दर्ज किया है जबकि मृतक के भाई ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष मांग की है कि उसके भाई की हादसे में मौत हुई है या हत्या की गई है इसकी जांच हो। डडवाना निवासी अमित पुत्र हवा सिंह ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि बीती रात करीब 7 बजे उसके गांव निवासी प्रदीप नामक युवक का फोन आया कि तेरे भाई रिंकू का एक्सीडैंट हो गया है और हालत गंभीर है। मैं करनाल से आ रहा था तो सड़क पर पड़ा देख उसकी पहचान कर फोन किया। 

इससे अस्पताल लेकर जाना है, जल्दी से डडवाना मोड पर आ जाओ। जिस पर वह परिजनों को साथ लेकर मौके पर पहुंचा और गाड़ी में डालकर अपने भाई को कुरुक्षेत्र प्राइवेट अस्पताल में ले गया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसके भाई को मृतक घोषित कर दिया और सरकारी अस्पताल में ले जाने को कहा जिस पर वह अपने भाई के शव को सरकारी अस्पताल में ले गए और मामले की सूचना ढांड पुलिस को दी। मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामला दर्ज करने में काफी देरी की है, जिस कारण उसके भाई का शव कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल में बाहर पड़ा है क्योंकि मामला दर्ज न होने के कारण चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम करने से साफ इन्कार कर दिया है। मृतक के परिजनों ने ढांड थाना प्रभारी से मांग करते हुए कहा कि मामले की बारीकी से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए कि रिंकू की हत्या की गई है या हादसे में मौत हुई है।