एक आरोपी का 2 दिन और बढ़ा रिमांड, 2 भेजे जेल

7/16/2019 2:26:38 PM

करनाल (सरोए): अमृतधारा माई अस्पताल के संचालक डा. राजीव गुप्ता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए 3 आरोपियों को पुलिस ने रिमांड अवधि पूरी होने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने कोर्ट से पूछताछ के लिए आरोपियों की रिमांड अवधि और बढ़ाए जाने की मांग की।  जिस पर कोर्ट ने मुख्यारोपी पवन दहिया की रिमांड अवधि 2 दिन और बढ़ा दी। जबकि दो आरोपियों को जेल भेज दिया लेकिन पुलिस यह बताने से बच रही है कि आरोपियों से किन पहलुओं पर पूछताछ की जाने वाली है। 

वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यारोपी पवन दहिया के साथ दूसरे पक्ष का चल रहे जमीनी मामले में मृतक डा. गुप्ता सीधे तौर पर गवाह नहीं थे, पुलिस ने जमीनी मामले से सम्बंधित दस्तावेजों की जांच करने में जुटी है। उधर, मामले में जिस महिला मरीज की अस्पताल में एडमिट की चर्चा चल रही है, उनका रिकार्ड खंगालने में पुलिस लगी हुई है लेकिन पुलिस को अभी रिकार्ड नहीं मिल पाए हैं।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पुलिस हर पहलू की जांच करके कडिय़ों को मिलाने में जुटी है। फिलहाल जांच में पुलिस को कोई नया पहलू नहीं मिल पाया है। वहीं, आरोपी ने पुलिस को जांच में बताया कि जनवरी माह में सिग्नस अस्पताल में भी इंटरव्यू देने गया था लेकिन बात नहीं बन पाई थी।  रिमांड के दौरान पुलिस हत्यारोपियों से हर एंगल को ध्यान में रखकर पूछताछ करेगी।  

Isha