समय से अधिक दुकान खोलने पर 3 दुकानदारों को न.पा. ने थमाए नोटिस

4/4/2020 3:39:04 PM

तरावड़ी (चावला) : कोरोना वायरस को लेकर जो दुकानदार पालिका द्वारा बनाए गए कानून का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ पालिका ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आज शहर की 3 दुकानदारों के खिलाफ समय से अधिक दुकान खोलने की एवज में नोटिस जारी किए गए हैं। पता चला है कि करियाना, सब्जी, डेयरी एवं मैडीकल स्टोर कितने बजे तक खुल सकते हैं, पालिका ने इनके लिए समय तय किया हुआ है पर कई दुकानदार समय गुजर जाने के बाद अपनी दुकानें खुली रखते थे, जिस कारण पालिका ने आज शहर के 3 दुकानदारों के खिलाफ दुकानों के बाहर नोटिस चिपका दिए हैं।

न.पा. सचिव बलबीर रोहिल्ला ने बताया कि हमें 3 दुकानदारों के खिलाफ शिकायत मिली थी कि यह दुकानदार समय पूरा हो जाने पर भी अपनी दुकानें खुली रखते हैं तो हमने उनके खिलाफ नोटिस जारी कर दिए हैं। अगर दोबारा समय से अधिक दुकानें खुलने की शिकायत मिली तो उन दुकानों को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा। हमन दुकानदारों से अपील करते हैं कि पालिका द्वारा बनाए गए कानून में रहकर ही अपनी दुकानें खोलें। 

Isha