चाइनीज डोर से 4 घायल, 6 बच्चे छत से गिरकर चोटिल

2/11/2019 12:08:55 PM

करनाल(सरोए): बसंत पंचमी के दिन पतंगबाजी में इस्तेमाल की गई चाइनीज डोर से उलझकर कई लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए कल्पना चावला राजकीय मैडीकल कालेज में भर्ती करवाया गया। उधर, कई बच्चे पतंगबाजी करते छतों से गिरकर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मैडीकल कालेज ले जाया गया। मैडीकल कालेज के डाक्टरों के अनुसार सुबह विजय कुमार, राहुल, भूपेंद्र, सैम (3) अंशुल (7) बुढ़ाखेड़ा, हाॢदक पतंग के चक्कर में छत से नीचे गिर गए। जिन्हें काफी चोटें आई थी।उन्हें उपचार दिया गया लेकिन गनीमत रही कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। बच्चों को उपचार देकर छुट्टी दे दी गई।

उधर बाइक सवार रविंद्र कुमार का बाइक पर किसी काम से बाजार जा रहा था लेकिन अचानक उनके हाथों में चाइनीज डोर उलझ गई, इससे पहले वह कुछ समझ पाता, उसका हाथ कट गया। जिन्हें उपचार के लिए मैडीकल कालेज लाया गया, वहीं फूसगढ़ निवासी बाइक सवार देवेंद्र कुमार भी पतंग की डोर में उलझ गया, जिसकी गर्दन कट गई। घायल अवस्था में उपचार के लिए उसे अस्पताल लाया गया। जहां पर उसे 5 टांके लगाए गए, तब जाकर उसकी जान बची, वहीं भूपेंद्र सिंह व रिसाल सिंह भी चाइनीज डोर से उलझकर घायल हो गए। 
 

Deepak Paul